टेक्नोलॉजी

नए लुक में आई मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा, दाम 10,45 लाख रुपये से शुरू

नई दिल्ली: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपने नए मॉडल ग्रैंड विटारा (Grand vitara) को नए अवतार के रूप में पेश किया है।

कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसने तेजी से बढ़ते मध्यम आकार केS UV खंड में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए यह मॉडल बाजार में उतारा है।

नये ग्रैंड विटारा (Grand vitara) की दिल्ली में शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है।

हाइब्रिड तकनीक से लैस

यह मॉडल मजबूत और हल्की हाइब्रिड (Mild Hybrid )तकनीक से लैस है और इसका मुकाबला हुंदै क्रेटा ( Hyundai Creta) , किआ सेल्टोस (Kia Seltos)और टाटा हैरियर (Tata Harrier) से होगा।

एमएसआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी टेकुची ने बयान में कहा कि ग्रैंड विटारा (Grand vitara) एक स्वच्छ, हरित और कार्बन मुक्त दिशा को खोलती है।

इंधन दक्षता का वादा करती है

इस मॉडल को 10.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बेहद प्रतिस्पर्धी मूल्य (Competitive Price) पर पेश किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस मॉडल की अब तक 57,000 से अधिक इकाइयां बुक की जा चुकी है।

एमएसआई( MSI) देश भर में लगभग 420 नेक्सा डीलरशिप के जरिए इस मॉडल की बिक्री करेगी।

हाइब्रिड पावरट्रेन (Hbrid Powertrain) के साथ यह गाड़ी 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर की इंधन दक्षता का है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker