ऑटो

Maruti Suzuki की थोक बिक्री नवंबर में 14 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कुल थोक बिक्री नवंबर, 2022 में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,59,044 इकाई रही।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने नंवबर, 2021 में डीलरों (Dealers) को 1,39,184 वाहनों की आपूर्ति की थी।

बयान में कहा गया है कि इस दौरान MSI की घरेलू बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 1,39,306 इकाई हो गयी। उसने नवंबर, 2021 में 1,17,791 इकाइयों की बिक्री की थी।

समीक्षाधीन महीने में कंपनी की छोटी कारों- ऑल्टो (Cars- Alto) और एस-प्रेसो (s-presso) की बिक्री 17,473 इकाई से बढ़कर 18,251 इकाई हो गयी।

Maruti Suzuki

इसी तरह कॉम्पैक्ट (Compact) खंड में कंपनी की बिक्री भी 57,019 इकाई से बढ़कर 72,844 इकाई हो गयी। इस खंड में कंपनी स्विफ्ट (Swift), सेलेरियो (Celerio), इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल बेचती है।

नवंबर में कंपनी का निर्यात घटकर 19,738 इकाई रह गया

पिछले महीने मध्यम आकार की सेडान सियाज (Sedan Ciaz) की बिक्री नवंबर, 2021 के 1,089 इकाई से बढ़कर 1,554 इकाई पहुंच गई।

MSI ने कहा कि विटारा ब्रेजा (Braja), एस-क्रॉस (s-cross) और एर्टिगा (Ertiga) जैसे ‘यूटिलिटी’ (Utility) वाहनों की बिक्री भी बढ़कर 32,563 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 24,574 इकाई रही थी।

Maruti Suzuki

हालांकि नवंबर में कंपनी का निर्यात घटकर 19,738 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 21,393 इकाई रहा था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker