Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में मंगलवार सुबह अंजनी प्लास्ट इंडस्ट्रीज में भयानक आग लग गई। प्लास्टिक ग्लास बनाने वाली इस फैक्टरी में रॉ मटेरियल की भारी मात्रा होने से आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया।
पूरा स्टॉक जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अभी मिस्ट्री है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या केमिकल रिएक्शन संदेह के घेरे में।
धुआं फैला, इलाके में हड़कंप
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 3 गाड़ियां साइट पर पहुंचीं। फायरमेन ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक घना धुआं पूरे एरिया में फैल चुका था, जिससे आसपास के मोहल्लों में अफरा-तफरी मच गई।
लोकल रेसिडेंट्स ने भी फायरमेन की मदद की। गुड न्यूज: कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन फैक्टरी ओनर को लाखों रुपये का लॉस हो गया। मशीनरी, स्टॉक सब डैमेज।
क्या छिपा है राज?
पुलिस और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने सीन क्राइम टीम भेजी है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स आग के सोर्स चेक कर रहे हैं। इंडस्ट्रियल सेफ्टी रूल्स का वॉयलेशन भी स्कैन हो रहा। लोकल बिजनेस कम्युनिटी में चिंता, क्योंकि ये एरिया में पहली बड़ी फायर नहीं।