लोहरदगा में अधेड़ का मिला शव

0
18
Dead Body
Advertisement

 

 

लोहरदगा: बगड़ू थाना क्षेत्र ( Bagru Police Station ) के निरहू गांव स्थित छोटका बांध से बुधवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव  (Dead Body)मिला। उसकी पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के अरु निवासी वकील उरांव रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के (Post Mortem)लिए लोहरदगा भेज दिया है और जांच-पड़ताल कर रही है।