Homeझारखंडइरादा आसमान छूने का हो, लेकिन पांव जमीन पर रहे, विद्यार्थियों को...

इरादा आसमान छूने का हो, लेकिन पांव जमीन पर रहे, विद्यार्थियों को अर्जुन मुंडा ने…

Published on

spot_img

Minister Arjun Munda: केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण एवं जनजातीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) शुक्रवार को झारखंड राय विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री (Central Minister) ने कहा कि आज दीक्षांत समारोह से डिग्री प्राप्त कर निकलने वाले छात्रों से मैं कहना चाहूंगा कि इरादा आसमान छूने का हो, लेकिन पांव जमीन पर हो।

उन्होंने कहा कि 2047 एक विकसित भारत का आह्वान है। उन्होंने कहा कि एक विकसित भारत जिसमें सभी के लिए अवसर होंगे।

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री Arjun Munda ने कहा कि देश खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बना है। किसानों को सरकार की नई योजनाओं और तकनीक की जानकारी से भी अवगत कराने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने छात्रों से कहा कि आप कुछ भी जीवन में प्राप्त करें, कहीं भी कार्य करें, जीवन में सचेतना, संवेदना और सकारात्मकता को कभी नहीं भूलना चाहिए।

उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जो बाजार में गुम हो जाता है उसे खोजा जा सकता है, लेकिन जो खुद में गुम हो जाए उसे खोजना मुश्किल होता है। भारत की सांस्कृतिक विरासत और मूल्यों का सभी के जीवन में लाभ प्राप्त हो यह आवश्यक है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में Republic of Namibia to India के हाई कमिश्नर गैब्रियल पी सिनिंबो ने दीक्षांत समारोह में शामिल छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि भारत संभावनाओं से भरा देश है। इसकी युवा शक्ति इसकी पूंजी है।

राज्यपाल के शिक्षा सलाहकार प्रो. ई बालागुरु स्वामी ने दीक्षांत समारोह में कहा कि भारत की प्राचीन ज्ञान और विज्ञान युक्त परंपरा बहुत समृद्ध है। भारत के युवा प्रचुर मात्रा में क्षमता रखते हैं। भारत एक तीव्र गति से आगे बढ़ने वाला देश बन चुका है।

उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि आप देश के साथ विदेश में भी कहीं काम करें, राष्ट्र प्रथम की भावना और इस ध्येय को आगे रखते हुए कार्य करें।

झारखंड राय विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. हरबिन अरोड़ा राय ने कहा कि छात्रों यहां से जाने के बाद सोचना है कि आपका जीवन कैसा होना चाहिए। आप जहां भी जाएं अपनी संस्कृति को साथ लेकर जाएं। यह आपकी एक पूंजी है।

विश्वविद्यालय के JUT सभागार में 575 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। समारोह में दो छात्रों को चांसलर अवार्ड एवं 17 को Gold Medal, 44 शोध छात्रों को PHD की उपाधि और तीन छात्रों को एमटेक की डिग्री मिली।

दीक्षांत समारोह के दौरान तीन को मानद PHD की उपाधि भी प्रदान की गई। स्नातक उपाधि प्राप्त करने वाले 325, स्नातकोत्तर की उपाधि पाने वाले 93 जबकि डिप्लोमा के 43 छात्रों को डिग्री दी गई।

spot_img

Latest articles

साहिबगंज में करमा विसर्जन के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत

Jharkhand News: मंगलवार को करमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। 8...

प्रेम प्रसंग में बाधा बने मां-बाप तो, सनकी आशिक ने कर दी हत्या ; दो बहनें घायल

Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदरा फलान गांव...

खबरें और भी हैं...

साहिबगंज में करमा विसर्जन के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत

Jharkhand News: मंगलवार को करमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। 8...