झारखंड

सभी रेलवे स्टेशन पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश

गर्मी के मौसम को देखते हुए रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल (Pure Drinking Water) उपलब्ध कराने का निर्देश जोनल रेलवे (Zonal Railway) को दिया है।

Ministry of Railways Instructions :गर्मी के मौसम को देखते हुए रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल (Pure Drinking Water) उपलब्ध कराने का निर्देश जोनल रेलवे (Zonal Railway) को दिया है।

कहा गया है कि सभी रेलवे स्टेशनों पर मानदंडों के अनुसार यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराये जायें। साथ ही मौजूदा वाटर कूलर (Water Cooler) कार्य कर रही हैं इसे भी सुनिश्चित करें।

वहीं, महत्वपूर्ण स्टेशनों पर पानी के टैंकर की तैनाती करने, Platforms पर पानी की उपलब्धता की पुष्टि करने के लिए स्टेशनों पर नियमित जांच करने, गैर सरकारी संगठनों और सामुदायिक समूहों (Community Groups) से सहयोग लेने व 24 घंटे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker