दुमका के शिक्षण संस्थानों में भक्ति भाव से हुई मां शारदे की आराधना, अन्य जगह भी…

News Aroma Desk

Dumka Basant Panchami: उपराजधानी दुमका (Dumka) जिला के सरकारी,गैर सरकारी स्कूलों एवं गली-मुहल्लों में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से मनायी गयी। बुधवार को लोगों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना भक्ति भावपूर्वक से की।

मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। लोगों ने अहले सुबह स्नान कर अपने-अपने घरों में मां सरस्वती (Saraswati) की तस्वीर व प्रतिमा रख कर पूजा अर्चना की।

छात्रों ने अपने-अपने विद्यालयों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की। विभिन्न सरस्वती पूजा समितियों के सदस्यों ने रंग-बिरंगे व आकर्षक पंडाल बना बेहतर साज सज्जा कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की।

पुलवामा थीम पर झांकी

पुलवामा हमले की बरसी पर टाटा शोरूम मेरी कॉम सरस्वती पूजा समिति के द्वारा सरस्वती पूजा पंडाल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

मौके पर पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में हुए इस आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे।

उनके इस बलिदान को पूरा देश याद रखेगा। हम सभी सदस्य उन्हें नम्र आंखों से श्रद्धांजलि (Homage) अर्पित करते हैं। सदस्यों में सुजल कुमार, नितिन कुमार, सोनू मिश्रा, ओम आशुतोष, अतुल कुमार, मन्नत कुमारी आदि मौजूद थे।

x