झारखंडभारत

राष्ट्रीय महिला आयोग ने दुमका की अंकिता मौत के मामले में लिया संज्ञान, DGP को लिखा पत्र

नई दिल्ली/रांची: राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने झारखंड के दुमका में अंकिता को जिंदा जला कर मार देने की दर्दनाक घटना पर संज्ञान लिया है।

आयोग ने घटना को गंभीर बताते हुए इसे निंदनीय बताया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने इस मामले की समयबद्ध तरीके से निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए Jharkhand के पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) को पत्र लिखा है।

पत्र की एक प्रति Police अधीक्षक दुमका को भी भेजी गई है। इसके साथ आयोग ने इस संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सात दिन के अंदर तलब की है।

क्या है पूरा मामला

दुमका में मंगलवार को शाहरुख (Shahrukh) नामक एक युवक ने एकतरफा प्यार (One-Sided Love) में असफल होने पर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 19 साल की युवती को जिंदा जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना में लड़की 90 फीसदी झुलस गयी। युवती को इलाज के लिए Ranchi स्थित RIMS में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार तड़के ढाई बजे उसकी मौत हो गयी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker