भारतहेल्थ

AstraZeneca को भारत में मिली स्तन कैंसर की दवा की मंजूरी

नई दिल्ली: दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका इंडिया (AstraZeneca India) को Breast Cancer के उपचार में उपयोग की जाने वाली दवा को बाजार में उतारने के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

DCGI ने स्तन कैंसर (Breast Cancer) के शुरुआती चरण से गुजर रहे वयस्क मरीजों के उपचार में लिंपार्जा दवा (lymparza Drug) के इस्तेमाल की मंजूरी दी है।

AstraZeneca India ने एक बयान में बताया …

एस्ट्राजेनेका इंडिया (AstraZeneca India) ने एक बयान में बताया कि यह अनुमति तीसरे चरण के परीक्षण के नतीजों को देखते हुए दी गई है जिनमें यह दवा उपचार में मददगार बताई गई है।

इस मंजूरी के साथ ही अब इस दवा को अमेरिका, यूरोपीय संघ, जापान और कई अन्य देशों के साथ भारत में भी मंजूरी मिल गई है।

AstraZeneca India के प्रबंध निदेशक एवं कंट्री प्रमुख गगनदीप सिंह ने कहा, ‘‘लिंपार्जा (limparza) को नियामकीय मंजूरी मिलने से India में कैंसर (Cancer) उपचार के लिए समाधान देने की खातिर नवोन्मेष और क्लिनिकल अनुसंधान (Innovation-Clinical Research) की हमारी बढ़ती क्षमताएं और मजबूत होंगी।’’

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker