भारत

महाराष्ट्र में Heavy Rain से अब तक 102 लोगों की मौत, 20 गांवों का संपर्क टूटा

मुंबई: महाराष्ट्र में Heavy Rain के कारण 01 जून से अब तक 102 लोगों की जान जा चुकी है। तेज बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर (Water Level of Rivers)बढ़ गया है।

गढ़चिरौली तथा चंद्रपुर जिले के 20 गांवों का संपर्क टूट गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक 11 हजार 836 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

इस साल अब तक बारिश ने 102 लोगों की जान ली

बारिश की वजह से शनिवार को तड़के नासिक जिले के चौक मंडई क्षेत्र में पुराने घर की दीवार गिरने से दो लोग घायल हो गए। बाढ़ प्रभावित जिलों में NDRF की 14 और NDRF की पांच टीमें राहत तथा बचाव अभियान में जुटी हैं ।

राज्य नियंत्रण कक्ष (State Control Room)के अनुसार राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है।

गढ़चिरौली, भंडारा, पालघर, चंद्रपुर, गोंदिया, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, रायगढ़, पुणे में भी भारी बारिश हो रही है। इस साल अब तक बारिश ने 102 लोगों की जान ली है ।

कुछ दिनों तक राज्य में कम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया

राज्य में बारिश से इंसानों के साथ-साथ जानवर भी प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश से अब तक करीब 183 जानवरों की मौत हो चुकी है। अब तक 11 हजार 836 लोगों को बाढ़ से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। इन सभी को राहत केंद्रों में रखा गया है।

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की तीव्रता शुक्रवार रात से कुछ कम हुई है। इससे नदियों का जलस्तर घट रहा है।

मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के अधिकतर जिलों को Yellow और Green Alert जारी किया है। साथ ही अगले कुछ दिनों तक राज्य में कम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker