भारत

फिर गंगा नदी में बहते हुए मिले 6 शव, प्रशासन ने करवाया अंतिम संस्कार

फतेहपुर: कोविड से जान गंवाने वाले न जाने कितनों के अपने उनका अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे हैं।

फतेहपुर गंगा में एक बार फिर इंसानी शवों को तैरते देखा गया है, फिर जिनका अंतिम संस्कार प्रशासन द्वारा करवाया गया है।

फतेहपुर सदर तहसील के एसडीएम प्रमोद झा ने बताया कि ऐसे छः शवों का अंतिम संस्कार प्रशासन द्वारा करवाया गया है जो गंगा में बहते हुए मिले थे।

एसडीएम प्रमोद झा ने बताया कि उन्हें बताया गया था कि नदी में कुछ शव बह रहे हैं। इसके बाद एक ऑपरेशन लॉन्च किया गया। जिसके बाद छः शव नदी से प्राप्त हुए।

इसके बाद डॉक्टर्स की एक टीम ने भिटोरा गंगा घाट पर कोविड नियमों का पालन करते हुए सभी अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

एसडीएम प्रमोद झा ने बताया कि शवों को इसलिए पहचाना नहीं जा सका क्योंकि नदी में लंबे समय से रहने के कारण शव बुरी तरह गल चुके थे। और दूर से ही नदी में तैरते हुए नजर आ रहे थे। अभी हाल ही में इसी प्रकार के शव उन्नाव में भी पाए गए हैं।

उन्नाव में बक्सर घाट पर भी इसी तरह तैरते हुए शव देखे गए हैं, पिछले कुछ दिनों में गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है जिसके कारण नदी के रेत में दफन किए गए शव बाहर निकलकर पानी में आ गए हैं, ये शव नदी के रेत के टीलों में या किनारों पर दफना दिए गए थे जिसके कारण थोड़ा सा पानी आते ही ये शव बाहर आ रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker