विजय माल्या भारतीय शेयर मार्केट से 3 साल के लिए बैन

0
19
Vijay Mallya Banned from Indian stock market
Advertisement

Vijay Mallya Banned from Indian stock market: स्टॉक मार्केट रेग्युलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Market regulator Securities Exchange Board of India) ने विजय माल्या (Vijay Mallya) को भारतीय शेयर मार्केट से 3 साल के लिए बैन कर दिया है।

भारत से भगोड़ा घोषित किए जा चुका शराब कारोबारी अब मार्केट में 3 साल तक किसी भी तरह से लेन-देन नहीं कर सकेगा। सेबी ने आदेश जारी कर कहा कि, विजय माल्या के Securities Market को एक्सेस करने पर रोक लगाई जाती है।

इसके अलावा डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से Securities के खरीदने, बेचने या किसी भी प्रकार की डीलिंग करने या सिक्योरिटीज मार्केट के साथ किसी भी तरीके से जुडऩे पर 3 साल तक के लिए प्रतिबंध लगाया जाता है।