PM मोदी की मां ने बांटे तिरंगे, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में हुईं शामिल

0
18
Advertisement

अहमदाबाद: Prime Minister मोदी की मां हीरा बा ने Gandhinagar स्थित अपने आवास पर शनिवार को बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज बांटे और हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुईं।

गुजरात के Chief Minister भूपेन्द्र पटेल ने गांधीनगर में ‘चिल्ड्रेन्स यूनिवर्सिटी’ में सौ फुट ऊंचे ध्वज स्तंभ पर विशाल तिरंगा फहरा कर आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की।

एक सरकारी बयान के अनुसार इस अभियान के तहत हीरा बा ने अपने आवास पर बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज दिए और उनके साथ तिरंगा लहराया।

हीरा बा प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं

राज्य में विभिन्न स्थानों में ‘‘तिरंगा यात्रा’’ निकाली गई जिसमें BJP के विधायकों और मंत्रियों ने लोगों के साथ भाग लिया। इस दौरान लोगों ने हाथों में तिरंगा लिया हुआ था।

इससे पहले दिन में भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल मेहसाणा जिले में विजापुर में सात किलोमीटर लंबी रैली में शामिल हुए। उनके साथ पार्टी के अनेक नेता,विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे।

वडोदरा में भाजपा के सांसद Ranjan Bhatt ने स्थानीय विधायकों के साथ ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली। राज्य के अन्य शहरों और कस्बों में भी इसी प्रकार के आयोजन हुए।