Naxalite Raja Hemant Asur Arrest : लोहरदगा में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए भाकपा माओवादी संगठन (CPI Maoist organization) से जुड़े कुख्यात दस्ता सदस्य राजा हेमंत असुर उर्फ राजन असुर को गिरफ्तार कर लिया। सरकार ने उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
गुप्त सूचना पर पुलिस टीम हरकत में आई
SP सादिक अनवर रिज़वी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजा हेमंत असुर अवैध हथियार के साथ चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला बांझीटोली से कुडू थाना क्षेत्र के चुल्हापानी की ओर जा रहा है।
सूचना मिलते ही किस्को SDPO वेदांत शंकर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और रात में विशेष अभियान चलाया गया।
टीम ने कुडू-चंदवा मार्ग के जंगल में केरवाडी शिव मंदिर के पास घेराबंदी कर छापेमारी की और राजा हेमंत असुर को दबोच लिया।
हथियार और कारतूस बरामद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने नक्सली के पास से एक देशी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
राजा हेमंत असुर पर भाकपा माओवादी संगठन का विस्तार करने और कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।




