करियर

NEET UG 2024 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। रजिस्टर्ड कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर Hall Ticket Download कर सकते हैं।

NEET UG Admit Card 2024 OUT: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। रजिस्टर्ड कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर Hall Ticket Download कर सकते हैं।

परीक्षा का आयोजन 5 मई को एक ही शिफ्ट में दोपर 2 बजे से शाम 5: 20 बजे तक किया जाएगा।

रिजल्ट 14 जून को घोषित किया जाएगा। एग्जाम का आयोजन देश भर में NTA की ओर से निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

NEET UG Admit Card 2024 कैसे करें डाउनलोड

• नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट exams। nta। ac। in/NEET/ पर जाएं।
• होम पेज पर दिए गए Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
• रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें।
• हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

NEET UG Exam 2024 का आयोजन देश भर के 571 शहरों और देश के बाहर 14 स्थानों पर पेन और पेपर मोड में किया जाएगा।
परीक्षा तमिल, मलयालम, उर्दू, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, पंजाबी, हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, मराठी और तेलुगु भाषा में किया जाएगा। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि बिना हॉल टिकट के उन्हें एग्जाम सेटंर में एंट्री नहीं दी जाएगी।

अभ्यर्थी की परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड, PAN card या वोटर आईकार्ड भी लेकर जाना होगा। वहीं परीक्षा शुरू होने के करीब 30 मिनट पहले सभी अभ्यर्थियों को केंद्र पर पहुंचना होगा।

एग्जाम NTA की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत ही होगा। जारी दिशा-निर्देश का परीक्षा पालन परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से करना होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker