विदेश

नेपाल प्लेन क्रैश : पांच भारतीयों सहित 26 शवों की पहचान, चार की तलाश जारी

काठमांडू: नेपाल (Nepal) के पोखरा (Pokhara) में रविवार को हुई विमान दुर्घटना (Plane Crash) में अबतक चार लोगों के शव बरामद नहीं हुए हैं, जिसकी तलाश जारी है।

बरामद 68 शवों में पांच भारतीयों (Indians) सहित 26 शवों की पहचान हो गयी है। शेष शवों की पहचान के प्रयास हो रहे हैं।

नेपाल की राजधानी काठमांडू (Kathmandu) के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Airport) से रविवार सुबह 10:33 बजे उड़ान भरने वाले यति एयरलाइंस का विमान पोखरा में सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

विमान में 72 लोग सवार थे, जिनमें से 68 के शव मिल चुके हैं। नेपाली सेना ने बयान जारी कर अब तक किसी भी यात्री के जिंदा न मिलने की बात कही है।

जिन चार यात्रियों के शव बरामद नहीं हुए हैं, उनकी तलाश तेज कर दी गयी है। सोमवार को ब्लैक बॉक्स (Black Box) मिलने के बाद अब राहतकर्मियों का पूरा जोर शेष चार शवों की बरामदगी पर है।

नेपाल प्लेन क्रैश : पांच भारतीयों सहित 26 शवों की पहचान, चार की तलाश जारी

पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा

विमान दुर्घटना (Plane Crash) में अब तक बरामद हुए 68 शवों की पहचान का काम शुरू कर दिया गया है। अभी तक पांच भारतीयों सहित 26 शवों की पहचान हो चुकी है।

सभी पांच भारतीय उत्तर प्रदेश के निवासी थे। इनकी पहचान 25 वर्षीय अभिषेक कुशवाहा, 22 वर्षीय विशाल शर्मा, 27 वर्षीय अनिल कुमार राजभर, 35 वर्षीय सोनू जायसवाल और संजय जायसवाल के रूप में हुई है।

सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम (Postmortem) किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

नेपाल प्लेन क्रैश : पांच भारतीयों सहित 26 शवों की पहचान, चार की तलाश जारी

शवों की पहचान के लिए DNA परीक्षण

भारतीय समेत अन्य विदेशी नागरिकों के शवों को राजधानी काठमांडू लाया जाएगा। भारतीय नागरिकों के शवों को लेने के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी पोखरा पहुंच गए हैं।

पहचान होने के बाद भारतीय नागरिकों के शवों को UP के गाजीपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। जिन शवों की पहचान नहीं हुई है, उन्हें काठमांडू लाया जाएगा, वहां DNA परीक्षण किया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker