New Delhi Blast: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुंडई i20 कार में हुए शक्तिशाली विस्फोट में तीन और घायलों की मौत के बाद मृतकों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 12 हो गई।
दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी। कल रात तक 9 मौतें और 20 घायल होने की पुष्टि हुई थी, लेकिन LNJP अस्पताल में इलाज के दौरान तीन और ने दम तोड़ दिया।
UAPA के तहत FIR, फरीदाबाद मॉड्यूल से लिंक की जांच
पुलिस ने मंगलवार को UAPA और विस्फोटक अधिनियम के तहत आतंकी साजिश की FIR दर्ज की। प्रारंभिक जांच में अमोनियम नाइट्रेट आधारित IED का इस्तेमाल संदेह।
चालक पुलवामा का डॉक्टर उमर मोहम्मद फरीदाबाद के जब्त आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा था, जहां 2900 किलो विस्फोटक बरामद हुए।
छापेमारी-हाई अलर्ट: एयरपोर्ट, रेलवे, बस अड्डों पर निगरानी
दिल्ली पुलिस की कई टीमें छापेमारी में जुटी हैं। पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर कड़ी निगरानी। लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद, आसपास के रास्ते सील।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग में साजिश के सभी कोणों की समीक्षा हो रही है।


