करियर

Indian Railway में हो रही गेटमैन के पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाए

नई दिल्ली: Railway Recruitment 2022 : भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है।

बता दें कि नार्थ ईस्टर्न रेलवे ने गेटमैन के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10 वीं पास होना बहुत जरूरी है। उम्मीदवार का चयन उसकी सैन्य सेवा की अवधि के आधार पर किया जाएगा।

जो भी व्यक्ति इस काम को करने के लिए इच्छुक है वो आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है।

अधिसूचना के अनुसार, रेलवे द्वारा लखनऊ और इज्जत नगर मंडल में गेटमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं रखी गई है।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

भर्ती अभियान के तहत संविदा के आधार पर नौकरी दी जाएगी। कार्य संतोषजनक न मिलने पर संविदा की अवधि समाप्त कर दी जाएगी।

कुल पद

अधिसूचना के मुताबिक, नार्थ ईस्टर्न रेलवे में गेटमैन के पद पर कुल 323 भर्तियां होनी है। इन पदों को भरने वाले अभ्यर्थियों को लखनऊ और इज्जतनगर मंडल में नियुक्ति मिलेगी।

बता दें कि लखनऊ मंडल में 188 पद इज्जतनगर मंडल में 135 पदों पर भर्ती की जाएगी।

वेतन

अधिसूचना के मुताबिक, संविदा के आधार पर गेटमैन पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को 25 हजार रुपये का वेतन दिया जाएगा।

आयु सीमा

अधिसूचना के अनुसार, अभ्यर्थी 1 जुलाई 2022 तक 65 वर्ष से अधिक उम्र का नहीं होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

दसवीं पास या समकक्ष उम्मीदवार ही इस पद के लिए आवेदन कर सकता है।

आवेदन करने की आखिरी तारीख

भारतीय रेलवे द्वारा लखनऊ और इज्जतनगर मण्डल में गेटमैन के पदों पर भर्ती की जा रही है। इस नौकरी को करने की इच्छा रखने वाले लोग 20 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker