Uncategorized

भारत में नए लुक और फीचर्स के साथ TVS Apache RTR 200 4V लॉन्च

नए लुक और फीचर्स के साथ आई यह बाइक

नई दिल्ली: आटोमोबाइल क्षेत्र की टीवीएस मोटर कंपनी ने अब न्यू टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी (TVS Apache RTR 200 4V) लॉन्च की है। 2022 टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को अडजस्टेबल ब्रेक और 3 स्टेप क्लच लीवर्स के साथ पेश किया गया है।

स्पोर्टी लुक और स्पीड के दीवानों के लिए यह बाइक काफी अपडेट होकर आई है, जिसे वे काफी पसंद करने वाले हैं।

भारत में नए लुक और फीचर्स के साथ TVS Apache RTR 200 4V लॉन्च

न्यू टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को भारत में 2 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें ‎सिंगल चेनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1,33,840 रुपये और डयूल चेनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1,38,890 रुपये है। ये दोनों एक्स शोरूम कीमतें हैं।

नई अपाचे 200 देखने में काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसी ही है, लेकिन इसमें नई डीआरएल के साथ नया हेडलैंप डिजाइन देखने को मिल रहा है।

नई अपाचे को स्पोटर्स, अर्बन और रैन जैसे 3 राइडिंग मोड्स के साथ ही ग्लॉस ब्लैक, पर्ल वाइट और बैट ब्लू जैसे कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है।

भारत में नए लुक और फीचर्स के साथ TVS Apache RTR 200 4V लॉन्च

नई अपाचे में अडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलेगा।2022 टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 197.75सीसी का सिंगल सिलिंडर 4-स्ट्रोक 4वी ऑयल कूल्ड इंजन इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 20.82पीएस की पावर और 17.25 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

भारत में नए लुक और फीचर्स के साथ TVS Apache RTR 200 4V लॉन्च

नई अपाचे को टीवीएस र्स्माटोक्सोनेट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, जिसमें रेस डेटा एनालिटिक्स और रेसिंग स्टाइल के बारे में जानकारी मिलती है। बता दें ‎कि अपनी अपाचे सीरीज बाइक्स को एक-एक करके अपडेट कर रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker