Uncategorized

वायरलेस ईयरफोन OnePlus Buds Z2 के भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद, जानिये इसके फीचर्स

वनप्लस का दावा है कि OnePlus Buds Z2 ईयरबड्स 94 मिलीसेकंड की लेटेंसी रेट दे सकते हैं

नयी दिल्ली : OnePlus Buds Z2 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स के भारत में जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है।

वैसे वनप्लस ने अभी तक भारत में OnePlus RT और OnePlus Buds Z2 को लॉन्च करने को लेकर कोई एलान नहीं किया है। बता दें कि इस ईयरफोन की कीमत और कलर ऑप्शन से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध हो गयी हैं।

OnePlus 9RT स्मार्टफोन के साथ अक्टूबर में चीन में लॉन्च हुए Buds Z2 ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट की सुविधा है। इसमें ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी है और 11mm ड्राइवर्स मौजूद हैं।

टिपस्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने OnePlus Buds Z2 के भारत में लॉन्च से जुड़ी जानकारियां शेयर की हैं।

उनके अनुसार, भारत में वनप्लस ईयरबड्स की कीमत छह हजार रुपये से कम हो सकती है। ईयरफोन ओब्सीडियन ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में हो सकता है।

बताया जा रहा है कि वनप्लस का दावा है कि OnePlus Buds Z2 ईयरबड्स 94 मिलीसेकंड की लेटेंसी रेट दे सकते हैं। साथ ही इसमें 40db तक के शोर को कम करने के लिए ANC सपोर्ट भी है।

वहीं, वॉइस कॉलिंग के लिए तीन माइक्रोफोन हैं। OnePlus Buds Z2 में टच कंट्रोल की सुविधा है और इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड शामिल है। इससे यूजर्स को जरूरत पड़ने पर बैकग्राउंड साउंड सुनने में हेल्प मिलती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker