भारत

राम मंदिर की नई तस्वीरें आई सामने, लगभग 70% काम हो गया पूरा

नई दिल्ली: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भ गृह की ताजा तस्वीर सामने आई हैं। राम मंदिर के तस्वीर को राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) के एक अहम सदस्य ने Tweet किया है।

इस तस्वीर में मंदिर का वह हिस्सा दिख रहा है जहां पर प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्रतिष्ठित की जाएगी। जारी किए गए Photo में दिख रहा है कि गर्भ गृह में कई कारीगर काम कर रहे हैं।

राम मंदिर की नई तस्वीरें आई सामने, लगभग 70% काम हो गया पूरा New pictures of Ram Mandir surfaced, almost 70% work is complete

 

अभी तक इसकी छत तैयार नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि कुछ दिन के भीतर वो भी तैयार कर ली जाएगी। राम मंदिर को आम चुनाव से कुछ महीनों पहले 2024 की शुरुआत में खोला जाना है।

BJP को उम्मीद है कि राम मंदिर के उद्घाटन (Inauguration of Ram Mandir) के बाद उसे चुनाव में इसका फायदा मिलेगा और वो एक बार सत्ता में लौटेगी।

गर्भ गृह का काम अगस्त तक होगा पूरा

BJP के लिए Ram Mandir के महत्व को देखते हुए आने वाले महीनों में पार्टी के कई बड़े नेता यहां का दौरा कर सकते हैं।

राम मंदिर की नई तस्वीरें आई सामने, लगभग 70% काम हो गया पूरा New pictures of Ram Mandir surfaced, almost 70% work is complete

साथ ही वो Ram Mandir के निर्माण से लेकर इसके उद्घाटन को चुनावी मुद्दे की तरह भुनाने की कोशिश कर सकते हैं। राम मंदिर के निचले माले का आधे से ज्यादा काम हो चुका है।

जबकि गर्भ गृह का काम इस साल अगस्त तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।

राम मंदिर की नई तस्वीरें आई सामने, लगभग 70% काम हो गया पूरा New pictures of Ram Mandir surfaced, almost 70% work is complete

चल रहा मंदिर पूरे जोर-शोर से निर्माण कार्य

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में भगवान राम लला की मूर्ति उसके मूल स्थान पर स्थापित करेंगे।

राम मंदिर की नई तस्वीरें आई सामने, लगभग 70% काम हो गया पूरा New pictures of Ram Mandir surfaced, almost 70% work is complete

राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन के लिए स्थापित ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ (Shri Ram Janmabhoomi Pilgrimage Area) के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज ने बीते बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहा है।

जाने कब होगा राम लाला की मूर्ति की स्थापना

स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज (Swami Govind Dev Giri Maharaj) ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में डोम्बिवली में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से राम लला की मूर्ति उसके मूल स्थान पर स्थापित की जाएगी।”

राम मंदिर की नई तस्वीरें आई सामने, लगभग 70% काम हो गया पूरा New pictures of Ram Mandir surfaced, almost 70% work is complete

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker