भारत

नए अध्ययन में दावा वैक्सीन से जीवनभर के लिए नहीं होंगे इम्यून

नई दिल्ली: रूप बदलने में माहिर कोरोना वायरस का असर भविष्य में कैसा होगा इस सवाल का अभी स्पष्ट जवाब नहीं है।

लेकिन विशेषज्ञों ने दावा किया है कि कोरोना महामारी के कुछ रूप सालों तक बने रहेंगे।

हालांकि वैज्ञानिकों ने संभावना जताई कि यह वायरस समय के साथ एक मामूली वायरस बन सकता है, जिसका लोगों पर घातक असर नहीं पड़ेगा।

एमोरी विश्वविद्यालय में विषाणुविद जेन्नी लेवाइन के मुताबिक कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों और टीकाकरण कराने वालों में भविष्य में भी संक्रमण जारी रहेगा, लेकिन वह सर्दी-जुकाम की भांति बस मामूली रूप से बीमार करेगा।

पोलियो और एचआईवी वायरस से निपटने के भारत के प्रयास का हिस्सा रहे डॉ. जैकब जॉन का अनुमान है कि कोरोना वायरस उन कई अन्य संक्रामक रोगों की फेहरिस्त में शामिल हो जाएगा जिनके साथ इंसान ने जीना सीख लिया है। लेकिन उन्होंने पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा।

यह वायरस तेजी से पनप रहा है और कई देशों में नयी किस्में सामने आ रही हैं।

कोलंबिया विश्वविद्यालय के डॉ.जेफ्री शमन का मानना है कि टीके से जीवनपर्यंत प्रतिरोधकता हासिल करने की संभावना बहुत कम है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker