बिजनेस

Nikon ने नया फ्लैगशिप मिररलेस कैमरा ‘Nikon Z8’ किया लॉन्च, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत कई शानदार फीचर्स

Nikon Z8 : अपने Users की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए Nikon ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप मिररलेस कैमरा ‘Nikon Z8’ लॉन्च कर दिया है।

इस नए कैमरे में कई ऐसे एडवांस्ड फीचर्स ADD किए गए हैं जो इसे न सिर्फ खास बनाते हैं बल्कि फोटोग्राफी से लेकर वीडियो मेकिंग (Video Making) तक को बेहतरीन बनाने का दम रखते हैं।

Nikon ने नया फ्लैगशिप मिररलेस कैमरा ‘Nikon Z8’ किया लॉन्च, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत कई शानदार फीचर्स-Nikon launches new flagship mirrorless camera 'Nikon Z8', many great features including artificial intelligence

8k वीडियो को 30fps पर शूट कर सकता है कैमरा

Nikon पहले से ही एक भरोसेमंद कैमरा ब्रांड (Camera Brand) है और अब कंपनी का ये नया कैमरा काफी कुक नया लेकर आया है। यह एक प्रोफेशनल कैमरा है, और इस पर 8k वीडियो को 30fps पर शूट कर सकते हैं।

साथ ही यह AI इनेबल्ड एयरोप्लेन मोड (Enable Airplane Mode) दिया गया है, जिससे आप प्लेन और तमाम चीजों को फोकस कर पाएंगे। इसमें Auto Focus  फीचर भी दिया है। यह आपकी आंखों को अच्छे से मूविंग पोजिशन में फोकस करत सकता है।

Nikon ने नया फ्लैगशिप मिररलेस कैमरा ‘Nikon Z8’ किया लॉन्च, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत कई शानदार फीचर्स-Nikon launches new flagship mirrorless camera 'Nikon Z8', many great features including artificial intelligence

Nikon Z8 की कीमत

Nikon Z 8 कैमरा बॉडी की कीमत 3,43,995 रुपये रखी गई है। launching offer के तहत कैमरे के साथ ProGrade Digital 128GB CFexpress कार्ड और एक्स्टार EN-EL15c बैटरी मुफ्त में मिल रही है। इसकी बिक्री भारत में निकॉन के आउटलेट से शुरू हो गई है।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नए Nikon Z8 के साथ 5.5 बॉडी इमेज स्टेबलाइजेशन (Body Image Stabilization) मिलता है। इस कैमरे के साथ 49 प्वाइंट ऑटोफोकस सिस्टम भी है जो कि सब्जेक्ट को ट्रैक कर सकता है।

Nikon Z8 के साथ 3.69 मिलियन डॉट इलेक्ट्रॉनिक व्यूफाइंडर (Dot Electronic Viewfinder) मिलता है। इस कैमरे की मदद से 120 फ्रेम प्रति सेकेंड से रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। जबकि इस कैमरे से 8K वीडियो को 60fps पर रिकॉर्डिंग की भी सुविधा मिलती है।

Nikon Z8 में 3.2 इंच की टच स्क्रीन LCD मिलती है। इसमें सब्जेक्ट ट्रैकिंग (Subject Tracking) में इस बार खासतौर पर Aeroplane को भी जोड़ा गया है।

Nikon ने नया फ्लैगशिप मिररलेस कैमरा ‘Nikon Z8’ किया लॉन्च, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत कई शानदार फीचर्स-Nikon launches new flagship mirrorless camera 'Nikon Z8', many great features including artificial intelligence

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट

Nikon Z8 के साथ पहली बार स्किन सॉफ्टनिंग फीचर दिया गया है। Nikon Z8 के साथ HLG(HEIF) फॉर्मेट मिलता है जो कि फोटोग्राफी के लिए है।

कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) का भी सपोर्ट है। इस कैमरे को स्पोर्ट्स, फैशन, लैंडस्केप, वाइल्डलाइफ, वेडिंग और सिनेमेटोग्राफी समेत कई तरह के Photo and Video को शूट करने के लिए बनाया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker