HomeUncategorizedअब एक किलो AMUL दूध का पैकेट 61 की जगह 63 रुपए...

अब एक किलो AMUL दूध का पैकेट 61 की जगह 63 रुपए में ‎मिलेगा

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: त्योहारी मौसम में गुजरात की कंपनी Amul Milk की कीमत में बढ़ोतरी कर (High Price) दी है। कंपनी ने दिल्ली में अपने दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं।

अब एक किलो अमूल दूध के पैकेट 61 रुपए की जगह 63 रुपए में ‎मिलेगा। हालांकि, दूध के दाम बढ़ने पर कंपनी की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। अमूल के बाद अब इस त्योहारी मौसम में (Festive Season) दूसरी कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं।

Amul Milk Price

 

पशुपालकों का मुनाफा घट रहा

Amul ने पिछली बार जब दाम बढ़ाए थे, तो लागत में बढ़ोतरी का हवाला दिया था। गौरतलब है कि चारे की महंगाई दर (Dearnes) अभी भी रेकॉर्ड स्तर के करीब बनी हुई है।

शुक्रवार को जारी हुए थोक महंगाई के आंकड़ों से (Inflation Data) यह बात पता चलती है। थोक महंगाई दर के आंकड़ों के अनुसार, चारे की महंगाई दर 25 फीसदी से ऊपर बनी हुई है। चारा महंगा होने से दूध उत्पादन की लागत बढ़ रही है और पशुपालकों का मुनाफा घट रहा है।

Amul Milk Price

ब्रैंड नेम  के साथ अपने डेयरी प्रोडक्ट्स  बेचता है

इस हफ्ते दो कंपनियों ने दूध के दाम में इजाफा किया था। इस सप्ताह 11 अक्टूबर को मेधा और Sudha Dairy ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इन दोनों ही कंपनियों का दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

Amul Milk Price

गौरतलब है ‎कि बता दें कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Limited) अमूल ब्रैंड नेम (Amul Brand) के साथ अपने डेयरी प्रोडक्ट्स (Dairy Products) बेचता है।

दूध की कीमतें बढ़ी थीं

लोकप्रिय मिल्क ब्रैंड अमूल (Amul Brand) और मदर डेयरी ने (Mother Dairy) इससे पहले अगस्त में दूध की कीमतों (Milk Price) में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था।

Amul Milk Price

लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए कीमतों में यह इजाफा किया गया था। इससे पहले मार्च में दूध की कीमतें (Milk Price) बढ़ी थीं।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...