Homeझारखंडझारखंड में 1 लाख का इनामी NSPM का मास्टरमाइंड उमेश गिरी गिरफ्तार

झारखंड में 1 लाख का इनामी NSPM का मास्टरमाइंड उमेश गिरी गिरफ्तार

Published on

spot_img

गिरिडीह: हत्या, फिरौती, लूटपाट, अपहरण एवं फायरिंग कर दहशत फैलाने जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देने वाले न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा (NSPM) संगठन के मास्टरमाइंड (Mastermind of The Organization) उमेश गिरी उर्फ उमेश पांडेय को गिरिडीह पुलिस ने बगोदर थाना इलाके के बीसमाइल जंगल से गिरफ्तार (Arrested from Beesmile Jungle) कर लिया है।

कारतूस के अलावा पांच मोबाइल बरामद किया

उमेश गिरी का आतंक न सिर्फ झारखंड बल्कि बंगाल तक फैला हुआ है। यही कारण है कि उमेश गिरी पर हजारीबाग में एक लाख का इनाम घोषित किया गया था।

गिरिडीह SP अमित रेणु ने शनिवार को प्रेसवार्ता (Press Conference) कर ये जानकारी दी। SP ने बताया कि बदमाश उमेश गिरी को गिरिडीह पुलिस से बगोदर थाना इलाके के बीसमाइल जंगल से गिरफ्तार ((Arrested from Beesmile Jungle) किया है।

इसके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, आठ एमएम का नौ पीस कारतूस, 7.65 एमएम का 4 कारतूस के अलावा पांच मोबाइल बरामद किया है।

महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुईं

उमेश की गिरफ्तारी के (Arrest) बाद न सिर्फ गिरिडीह पुलिस बल्कि कई जिलों की पुलिस ने राहत की सांस ली है।

27 सितंबर को पुलिस ने उमेश गिरी के सबसे करीब और NSPM संगठन में शूटर का काम करने वाले अपराधी अमित तिवारी उर्फ डीके को पीरटांड़ थाना इलाके के पालगंज से गिरफ्तार (Arrested) किया था।

अमित की गिरफ्तारी के (Arrested) बाद पुलिस को संगठन से जुड़े कई अन्य सदस्यों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुईं।

तीन मोबाइल और दो बाइक बरामद किया

इसके आधार पर पुलिस ने गिरोह के पांच शातिर अपराधियों को (Vicious Criminals) गिरफ्तार किया, जिनमें बोकारो जिला के चतरोचट्टी निवासी राजेश कुमार महतो, डुमरी के घुटवाली निवासी कृष्णा कुमार महतो, निमियाघाट के खैरागढा के रहने वाले पिंटु कुमार महतो के अलावा एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार (Arrested) किया। इनके पास से पुलिस ने सात देसी कट्टा, तीन पिस्टल, 23 गोली, तीन मोबाइल और दो बाइक बरामद किया।

पुलिस की गिरफ्त में आने के डर से इधर-उधर भागने लगा

SP ने बताया कि NSPM संगठन के सदस्यों की गिरफ्तारी के (Arrested) बाद उनके बताये गये ठिकानों पर पुलिस की विशेष टीम ने छापामारी अभियान चलाना शुरू किया।

इस दौरान पुलिस ने अररिया, पुर्णिया, किशनगंज, सुपौल, नवादा, गया, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, बद्धर्मान, कोलकाता, हावड़ा, झारग्राम, झालदा, महाराष्ट्र के पुणे, मुंबई, नासिक, औरंगाबाद, सतारा के अलावे कई राज्यों में छापामारी शुरू की. इसके बाद उमेश पुलिस की गिरफ्त में आने के डर से इधर-उधर भागने लगा।

पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी

इसी बीच पुलिस को उमेश गिरी को बगोदर-विष्णुगढ़ के गोरहर में दिखाई देने की सूचना पुलिस को मिली।

इसके बाद गोरहर में पुलिस ने अपनी दबिश बढ़ा दी और उमेश छिपते-छिपते बीसमाइल जंगल में पहुंच गया, जहां पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर उमेश को गिरफ्तार कर (Arrested) लिया।

spot_img

Latest articles

25 से 28 अक्टूबर तक बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

Bank Holiday: अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम बाकी है, तो...

रांची के सिरमटोली चौक तक कनेक्टिंग फ्लाइओवर का 6 पिलर लगभग रेडी

Ranchi News: रांची के कनेक्टिंग फ्लाइओवर प्रोजेक्ट में अच्छी प्रोग्रेस हो रही है। योगदा...

छठ पूजा में रांची-पटना ट्रेनों में कन्फर्म टिकट का संकट, वेटिंग लिस्ट लंबी

India Railway News: छठ पूजा के लिए बिहार जाने वालों की मुसीबत बढ़ गई...

खबरें और भी हैं...

25 से 28 अक्टूबर तक बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

Bank Holiday: अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम बाकी है, तो...

रांची के सिरमटोली चौक तक कनेक्टिंग फ्लाइओवर का 6 पिलर लगभग रेडी

Ranchi News: रांची के कनेक्टिंग फ्लाइओवर प्रोजेक्ट में अच्छी प्रोग्रेस हो रही है। योगदा...