झारखंड

चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें सुनिश्चित,प्रेक्षक वीके सिंह ने…

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर प्रेक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह ने बुधवार को सहायक व्यय प्रेक्षकों और लेखा जांच दल के साथ बैठक की।

Ranchi News : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर प्रेक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह ने बुधवार को सहायक व्यय प्रेक्षकों और लेखा जांच दल के साथ बैठक की।

मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला सभागार में आयोजित बैठक में व्यय प्रेक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह (Virendra Kumar Singh) के जरिये चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि सभी सहायक व्यय प्रेक्षक Permission Letter के अनुरूप यथाशीघ्र जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह ने VST से नियमित तौर पर रिपोर्ट अपडेट लेने और शैडो रजिस्टर के रखरखाव एवं संधारण में नियमितता बरतने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि वीएसटी, एफएसटी, SST , VVT एवं अन्य कर्मियों के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करते हुए सभी कार्यों का निष्पादन सफलता पूर्वक करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker