बिहार

ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट : बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी ने लगाया घोर लापरवाही का आरोप, जिम्मेदारी का उठाया…

पटना : Bihar के डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को आरोप लगाया कि ओडिशा की ट्रेन दुर्घटना (Odisha Train Accident) घोर लापरवाही के कारण हुई और यह आश्चर्यजनक है कि इतने बड़े हादसे के बावजूद सरकार में किसी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि यह दुर्घटना पूरी तरह से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की विफलता है।ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट : बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी ने लगाया घोर लापरवाही का आरोप, जिम्मेदारी का उठाया… Odisha Train Accident: Bihar Deputy CM Tejashwi alleges gross negligence, takes responsibility…

दुर्घटना रेलवे की लापरवाही के कारण

यादव ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि दुर्घटना रेलवे की लापरवाही के कारण हुई है। उन्हें यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है।

यह काफी आश्चर्यजनक बात है कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी सरकार में किसी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली ।’

उन्होंने कहा, ‘‘इस हादसे की गहन जांच के आदेश दिए जाने चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट : बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी ने लगाया घोर लापरवाही का आरोप, जिम्मेदारी का उठाया… Odisha Train Accident: Bihar Deputy CM Tejashwi alleges gross negligence, takes responsibility…

PM मोदी को संवाददाता सम्मेलन करके स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए

इस दुखद घटना के बाद, प्रधानमंत्री मोदी को संवाददाता सम्मेलन करके स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए था। यह घटना पूरी तरह से भारत सरकार (Indian Government), रेल मंत्री और प्रधानमंत्री की विफलता है।’’

यादव ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों के आरोपों की कोई जांच नहीं की और उन्हें नहीं मालूम कि ट्रेन दुर्घटना के संबंध में सरकार क्या करेगी।ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट : बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी ने लगाया घोर लापरवाही का आरोप, जिम्मेदारी का उठाया… Odisha Train Accident: Bihar Deputy CM Tejashwi alleges gross negligence, takes responsibility…

राज्य के 8 लोगों की हुई मौत

रविवार को बिहार के 40 लोगों को बस से बालासोर से भागलपुर (Bhagalpur) वापस लाया गया।

अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अररिया, भागलपुर, किशनगंज, दरभंगा, सीतामढ़ी और समस्तीपुर में उनके घर भेज दिया गया है।

ओडिशा रेल हादसे में राज्य के 8 लोगों की मौत हुई है। बिहार सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार मृतकों में मधुबनी के सुंदर सदा, दिलीप सदा, राजेश कुमार यादव और जितेंद्र महतो, पूर्णिया के ललित कुमार और मिथिलेश कुमार, मुजफ्फरपुर के विकास कुमार और पूर्वी चंपारण के राजा कुमार पटेल शामिल हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker