बिजनेस

OnePlus का धमाका, 16 हजार से कम में लान्च किया ये शानदार फोन, बैटरी भी जबरदस्त

नई दिल्ली: लगातार दुनिया तकनीक (World Tech) पर आधारित होती जा रही है। इसके लिए देश और विदेश की companies भी पूरा सहयोग कर रही हैं।

हालात ये है कि आज हर इंसान तकनीक के सहारे चल रहा है और आने वाले दिनों में इसमें और तेजी देखने को मिलने वाली है।

OnePlus Nord N20 SE This great phone launched in less than 16 thousand, the battery is also tremendous

New मोबाइल फोन बाजार में लाकर उपभोक्ताओं की जिज्ञासा को बढ़ा

इसी के मद्देनजर Mobile निर्माता कंपनियां लगातार नए मोबाइल फोन (New Mobile Phone) बाजार में लाकर उपभोक्ताओं की जिज्ञासा को बढ़ा भी रही हैं।

ग्राहक भी बेहतर Phone की तलाश में लगातार हर कंपनी के Phone को सर्च कर रहा है। इसी कड़ी में OnePlus Nord N20 SE को चीन में Launch कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह फोन ग्राहकों को बेहतर एक्सपीरियंस देगा।

Smart Phone की सेल चीन में 8 अगस्त से शुरू होगी

यह स्मार्टफोन AliExpress पर Sell के लिए लिस्ट कर दिया गया है। वनप्लस का स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करेगा।

नॉर्ड N20 SI में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, ड्यूल स्पीकर और 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

OnePlus Nord N20 SE This great phone launched in less than 16 thousand, the battery is also tremendous

इस Smart Phone में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को Support दिया गया है। इस स्मार्टफोन (Smart Phone) की सेल चीन में 8 अगस्त से शुरू होगी।

आपको बता दें कि OnePlus Nord N20 SE को भी कथित तौर पर TDRA सर्टिफिकेशन Website पर मॉडल नंबर CPH2469 के साथ देखा गया था।

आइए इस नए Smart Phone के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इतनी कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा फोन

कीमत की बात की जाए तो OnePlus Nord N20 SE की कीमत 199 डॉलर यानी कि 15,800 रुपये तय की गई है।

OnePlus Nord N20 SE This great phone launched in less than 16 thousand, the battery is also tremendous

उपलब्धता की बात करें तो इस स्मार्टफोन की बिक्री 8 अगस्त 12 बजे से होगी। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Blue Oasis और Celestial Black में उपलब्ध होगा।

OnePlus Nord N20 एई के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो OnePlus Nord N20 SE में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है। OnePlus का यह Smart Phone 2D स्लिम बॉडी के साथ आएगा।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करता है।

OnePlus Nord N20 SE This great phone launched in less than 16 thousand, the battery is also tremendous

कैमरा की बात की जाए तो OnePlus Nord N20 SE में 50 Megapixels का AI Camera और 2 Megapixels का दूसरा कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Dual speaker और Side माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

One Plus का नया फोन अन्य Phone को जबरदस्त टक्कर

बैटरी Backup की बात की जाए तो OnePlus Nord N20 SE में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W SuperVooc चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

चीनी कंपनी दावा करती है कि यह Smart Phone सिर्फ 30 मिनट्स 50 % चार्ज हो सकती है। आपको बता दें कि OnePlus Nord N20 SE को TDRA सर्टिफिकेशन Website पर CPH2469 मॉडल नंबर के साथ देखा गया था।

रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह Oppo A57 4G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है जिसे Thailand में लॉन्च किया गया था।

बताया जा रहा है कि OnePlus का नया फोन अन्य Phone को जबरदस्त टक्कर दे सकता है। हालांकि और भी कंपनियां अपने अपने और भी फोन बाजार में लाने की तैयारी में हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker