बिजनेस

Oppo ने लॉन्च किया मिड रेंज फोन Oppo F23 5G, 44 मिनट से भी कम समय में…

Oppo F23 5G : स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने 15 मई को अपने नए मिड रेंज फोन Oppo F23 5G को लाइव स्ट्रीम इवेंट (Live Stream Event) के जरिए भारत में लॉन्च कर दिया है।

नया Oppo F-Series स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर (Snapdragon Processor) और 8 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज से लैस है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है।

फोन में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट (Battery and fast charging support) दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन को फुल चार्ज होने में 44 मिनट से भी कम का समय लगता है।

Oppo ने लॉन्च किया मिड रेंज फोन Oppo F23 5G, 44 मिनट से भी कम समय में...-Oppo launches mid range phone Oppo F23 5G, in less than 44 minutes...

Oppo F23 5G की कीमत और उपलब्धता

फोन को भारत में बोल्ड गोल्ड और कूल ब्लैक शेड्स (Bold Gold and Cool Black Shades) में पेश किया गया है। फोन सिंगल स्टोरेज में आता है, इसके 8 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है।

Oppo F23 5G भारत में कंपनी की वेबसाइट और Amazon पर Pre Order के लिए उपलब्ध है और इसे 18 मई से खरीदा जा सकेगा।

Oppo ने लॉन्च किया मिड रेंज फोन Oppo F23 5G, 44 मिनट से भी कम समय में...-Oppo launches mid range phone Oppo F23 5G, in less than 44 minutes...

एक्सचेंज ऑफर का भी उठा सकते हैं फायदा

ओप्पो ICICI और HDFC बैंक कार्ड के जरिए खरीदारी पर फ्लैट 2,500 रुपये की छूट दे रहा है।

फोन के साथ एक्सचेंज ऑफर 23,748 रुपये तक का मिलेगा और इसके साथ 2,000 रुपये का अतिरिक्त Exchange offer  है। वहीं फोन के साथ कंपनी नो Cost EMI Option भी दे रही है।

Oppo ने लॉन्च किया मिड रेंज फोन Oppo F23 5G, 44 मिनट से भी कम समय में...-Oppo launches mid range phone Oppo F23 5G, in less than 44 minutes...

 

Oppo F23 5G की स्पेसिफिकेशन

फोन को भारत में डुअल सिम सपोर्ट (Dual Sim Support) के साथ पेश किया है। फोन में 6.72 इंच का Full-HD Plus LTPS LCD display दिया गया है, जो 20 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और (1,080×2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आता है।

फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर और 8 GB तक LPDDR4X RAM  का सपोर्ट मिलता है। RAM  को 16 GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। Oppo F23 5G में 256GB UFS3.1 इनबिल्ट स्टोरेज है।

Oppo ने लॉन्च किया मिड रेंज फोन Oppo F23 5G, 44 मिनट से भी कम समय में...-Oppo launches mid range phone Oppo F23 5G, in less than 44 minutes...

कैमरा क्वालिटी है बेहद ही शानदार

Oppo F23 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple Rear Camera Setup) है, जिसमें Autofocus और f / 1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

सेकेंडरी कैमरा f / 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (Selfie and Video Calling) के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।

Oppo ने लॉन्च किया मिड रेंज फोन Oppo F23 5G, 44 मिनट से भी कम समय में...-Oppo launches mid range phone Oppo F23 5G, in less than 44 minutes...

अन्य फीचर्स

Oppo F23 5G में 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन (Connectivity Options) की बात करें तो फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और USB Type-C Port शामिल हैं।

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (In-Display Fingerprint Sensor) भी है। फोन फेस Unlock फीचर को भी सपोर्ट करता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker