Homeझारखंडएक्साइज टीम ने छापा मार कर सीज की 510 लीटर अवैध शराब,...

एक्साइज टीम ने छापा मार कर सीज की 510 लीटर अवैध शराब, 4 आरोपी अरेस्ट

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Palamu Illegal Liquor: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर हुसैनाबाद पुलिस वाहन जांच के साथ साथ अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार छापामारी (Raid) कर रही है।

हुसैनाबाद पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब निर्माण (Illegal Liquor Manufacturing) की फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है।

छापामारी दल ने हुसैनाबाद के झरगड़ा के बघमनवा टोला में छापेमारी कर 59 पेटी में बनाकर रखे गए 510 लीटर अवैध शराब व 280 लीटर स्प्रिट बरामद किया है।

SDPO मुकेश कुमार महतो ने सोमवार को बताया कि अवैध शराब निर्माण में लगे मुकेश कुमार, ललन कुमार, राजकुमार व संजीव रजवार को गिरफ्तार किया गया है।

उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बघमनवा टोला में अवैध शराब (Illicit Liquor) बनाने का काम किया जा रहा है। यहां अवैध शराब बनाने, पैकिंग करने, लेबल लगाकर बाहर भेजे जाने का धंधा हो रहा है।

हुसैनाबाद पुलिस व उत्पाद विभाग (Product Department) ने छापेमारी के दौरान अवैध शराब बना रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

SDPO मुकेश कुमार महतो ने बताया कि जाली Royal Blue, Royal Classic नामक विदेशी शराब बनाते थे और उसपर लेबल लगा कर बिहार व झारखंड में बिक्री करते थे।

उन्होंने बताया कि 180 एमएल के 2832 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया है। शराब बनाने के लिए रखे गए सात जार में 280 लीटर कच्चा स्प्रिट भी बरामद किया गया है।

उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के अनुसार जब्त शराब की कीमत दो लाख 50 हजार रुपये होने का अनुमान है।

SDPO ने बताया कि अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने गांव के प्रबुद्ध लोगों पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वह भी अवैध कारोबार पर नजर रखें, उनके द्वारा दी गई सूचना को गुप्त रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार से सटी सीमाओं पर लगातार वाहन जांच किया जा रहा है। साथ ही सोन नदी के रास्ते आने जाने वाले लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...