देवघर में यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल

0
21
Deoghar Bus
Advertisement

देवघर: नगर थाना (City ​​Police Station) क्षेत्र के तिवारी चौक देवघर कॉलेज नीलकंड (Deoghar College Neelkand) बिहार के समीप यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकरा गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सभी को सदर अस्पताल भेजा गया है।

बताया गया है कि राजलक्ष्मी बस सुबह 6:15 भागलपुर जा रही थी। इस बीच सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में बस पेड़ से जा टकराई।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों (Injured) को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।