देश में यात्री वाहन की बिक्री अप्रैल में 1.3 फीसदी बढ़ी

News Aroma Desk

Automobile Purchase: अर्थव्यवस्था (Economy) के र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश में यात्री वाहनों (PV) की थोक बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 1.3 फीसदी बढ़कर 3,35,629 इकाई पर पहुंच गई है।

इससे पिछले साल अप्रैल, 2023 में यह 3,31,278 इकाई रही थी।

देश में यात्री वाहन की बिक्री अप्रैल में 1.3 फीसदी बढ़ी Passenger vehicle sales in the country increased by 1.3 percent in April There is good news on the economy front. Wholesale sales of passenger vehicles (PV) in the country have increased by 1.3 percent year-on-year to 3,35,629 units in April.

ऑटोमोबाइल उद्योग निकाय सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। सियाम के मुताबिक अप्रैल 2023 में कंपनियों से डीलरों तक यात्री वाहनों की डिलीवरी 3,31,278 इकाई थी।

उद्योग संगठन सियाम (Industry Organization SIAM) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 31 फीसदी बढ़कर 17,51,393 इकाई पर पहुंच गई जबकि अप्रैल 2023 में यह 13,38,588 इकाई रही थी।

देश में यात्री वाहन की बिक्री अप्रैल में 1.3 फीसदी बढ़ी Passenger vehicle sales in the country increased by 1.3 percent in April There is good news on the economy front. Wholesale sales of passenger vehicles (PV) in the country have increased by 1.3 percent year-on-year to 3,35,629 units in April.

अप्रैल में तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 14.5 फीसदी बढ़कर 49,116 इकाई हो गई जबकि अप्रैल 2023 में यह 42,885 इकाई रही थी।

उल्लेखनीय है कि सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) भारत में सभी प्रमुख वाहन और वाहन इंजन निर्माताओं का प्रतिनिधित्व करने वाला एक शीर्ष निकाय है।

x