भारत

सभी विपक्षी दल एकजुट होकर लड़ें तो BJP को परास्त कर सकते हैं: नीतीश कुमार

पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) की तीन दिवसीय बैठक रविवार दोपहर चार बजे संपन्न हो गई। तीन दिनों तक चली इस बैठक में मुख्य रूप से 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई।

इस दौरान कई राजनीतिक प्रस्ताव (Political proposal) भी पारित हुए। आज हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कई अहम मुद्दों पर मंथन हुआ।

बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सभी पार्टियां अगर एकजुट होकर लड़ें तो परिणाम अच्छा आयेगा।

उन्होंने कहा कि मैं संख्या बल की बात नहीं कर रहा हूं लेकिन सब साथ हो तो भारी सफलता मिल सकती है। Nitish आज उस बयान से पलट गए जिसमें उन्होंने भाजपा को 50 सीटों पर समेटने का दावा किया था।

उन्होंने कहा कि वे सीटों की बात नहीं करते हैं लेकिन जब सभी विपक्षी दल एक होंगे तो भाजपा को परास्त कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में वे दिल्ली जाएंगे और वहां विपक्षी दलों (opposition parties) के नेताओं से मुलाकात कर उन्हें एकजुट करेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सात दलों में चार दलों के नेता दिल्ली में ही है।

नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर भाजपा नेताओं ने जमकर हमला बोला

दिल्ली जाने के बाद उनसे मिलेंगे और सभी लोगों से बातचीत करने के बाद आगे की रणनीति पर विचार करेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रपति और उप President से भी मुलाकात करेंगे।।

नीतीश कुमार ने शनिवार को जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कहा था कि वे भाजपा के खिलाफ पूरे देश में विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के काम पर लग गये हैं।

नीतीश ने कहा कि 2024 चुनाव में अगर सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें तो भाजपा को 50 सीटों पर आ जाएगी।

नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर भाजपा नेताओं ने जमकर हमला बोला। गिरिराज सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि आजतक कभी भी नीतीश अकेले चुनाव लड़कर सत्ता में नहीं आए और Narendra Modi को औकात दिखाने चले हैं, अपन बियाह न सूरदास के बरतूहारी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker