झारखंड

रामगढ़ में सड़क हादसे में फोटो जर्नलिस्ट का निधन

रामगढ़: जिले के फोटो जर्नलिस्ट (Photojournalist) प्रदीप कुमार का निधन शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में हो गया।

इस हृदय विदारक (Heart Wrenching) हादसे के बाद पत्रकार का पूरा परिवार सदमे में डूब गया है।

रामगढ़ पुलिस (Ramgarh Police) ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए टेलर को जब्त कर लिया है।

प्रदीप कुमार मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे

साथ ही उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार की सुबह एक हिंदी दैनिक के Photo Journalist प्रदीप कुमार मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के लिए निकले थे।

इसी दौरान जब वह शहर के झंडा चौक मोड़ पर पहुंचे, उसी दौरान एक टेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रदीप कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए RIMS रेफर कर दिया।

टेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया

RIMS में इलाज के दौरान प्रदीप कुमार ने दम तोड़ दिया। रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि इस हादसे की वजह चालक की लापरवाही है।

उसने अनियंत्रित तरीके से न सिर्फ गाड़ी चलाई बल्कि वह सड़क को छोड़कर फुटपाथ पर घुस गया था।

छावनी परिषद द्वारा बनाए गए कूड़ेदान को तोड़ते हुए उसने इस हादसे को अंजाम दिया है।

टेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।

रामगढ़ के पत्रकारों में शोक की लहर

इस हादसे के बाद रामगढ़ के पत्रकारों में शोक की लहर है। प्रदीप कुमार के निधन के बाद पत्रकारों ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना भी की।

शोक जताने वालों में महेश मारवाह, नंदकिशोर अग्रवाल, मनोज सिंह, योगेन्द्र सिन्हा, महावीर अग्रवाल, तरुण बागी, अमितेश प्रकाश, वीरू कुमार, धर्मेंद्र पटेल, संजय शुक्ला सहित कई लोग शामिल हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker