भाभी को गोली मारने वाले फुफेरा देवर को पुलिस ने दबोचा

0
14
arrested
Advertisement

हजारीबाग: सुनीता देवी को 21 22 अप्रैल की रात को गोली मारकर घायल करने वाले उसके फुफरे देवर शंकर प्रसाद को कोर्रा पुलिस (Police) ने अरेस्ट (Arrest) कर जेल भेज दिया है।

बताया जाता है कि दोनों बिहार के नवादा जिले के रोह स्थित जागीर गांव के हैं। हजारीबाग के बाबूगांव स्थित पकाही में रहकर दोनों गोलगप्पे बनाते और बेचते थे।

गोली लगने के बाद रिम्स में भर्ती सुनीता देवी के बयान पर देवर शंकर को गिरफ्तार किया गया।

कुछ दिन पहले पति ने देवर को बुलाया था

देवर को साथ में कारोबार करने के लिए उसके पति दिनेश प्रसाद ने ही कुछ दिनों पहले उसे नवादा से बुलाकर अपने साथ रखा था।

उसके पति का कारोबार फलता-फूलता देख उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और कहासुनी में उसने सुनीता देवी पर गोली चला दी। एक गोली सुनीता देवी की बांह और दूसरी पसली में लगी है।