रामगढ़ के लाइन होटल में बिक रही थी शराब, छापेमारी कर पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार

0
319
Advertisement

रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के पोटमदगा तुम्बाटांड़ स्थित अपना लाइन होटल में शनिवार को पुलिस ने छापेमारी की।

यहां काफी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे गए अंग्रेजी शराब एवं देसी शराब बरामद किया गया।

इस दौरान होटल मालिक जितेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।

डीएसपी हेड क्वार्टर प्रकाश सोए ने बताया कि गिरफ्तार होटल मालिक रजरप्पा थाना क्षेत्र के भालू गांव का निवासी है।

पुलिस ने उसके दुकान से शराब, बियर, देसी शराब का हरा प्लास्टिक बोतल 19 पिस, 9 नंबर देसी शराब का पाउच 54 बोतल, चैंपियन लिखा हुआ देसी शराब का हरा प्लास्टिक बोतल 30 पीस बरामद किया है।

डीएसपी हेड क्वार्टर ने बताया कि अभी न्यू ईयर पार्टी का समय शुरू हो गया है।

इस दौरान पिकनिक मनाने वाले लोगों का जमावड़ा भी रजरप्पा और गोला क्षेत्र में लगने लगा है। बाहर से आने वाले लोगों को शराब उपलब्ध कराने के लिए लाइन होटल में पूरी व्यवस्था की जा रही है।

इसी सूचना के आधार पर अपना लाइन होटल में छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि इससे पहले रजरप्पा मंदिर क्षेत्र में भी छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया था।

कुछ स्थानों पर नकली शराब भी मिला है। इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है।