झारखंड

TMS पर व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

रांची: केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (Central Institute of Psychiatry) में बुधवार को कार्यशाला और प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया।

TMS पर व्यावहारिक प्रशिक्षण (Practical Training) के दूसरे दिन में निम्हान्स बेंगलुरु के डॉ. मुरलीधरन, डॉ उर्वाक्ष और डॉ श्रीराज की देखरेख में सीआरटीपी फेलो, डॉ चंद्रमौली और डॉ रिद्धी द्वारा TMS के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।

100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया

इसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने TMS सिस्टम के विभिन्न विधियों का अनुभव साझा किया।

दूसरे भाग में डॉ. उर्वक्ष द्वारा आयोजित सोक्रेटिस मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन उपकरण (Socrates Psychological Assessment Tool) पर प्रशिक्षण दिया जिसमें CIP और देश के अन्य हिस्सों से 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker