Ranchi University में साइबर सिक्योरिटी डिप्लोमा कोर्स कराने की तैयारी

News Alert

रांची: रांची में भी अब साइबर सिक्योरिटी डिप्लोमा कोर्स (Cyber ​​Security Diploma Course) कराया जाएगा। यह तैयारी पहली बार रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) करने जा रहा है। इसमें दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

वोकेशनल कोर्स (Vocational Course) की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. स्मृति सिंह ने बताया कि Admission Form RU की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

पेशेवर साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट होंगे तैयार

इस प्रोफेशनल कोर्स का संचालन इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन (IETE) व साइबर पीस के सहयोग किया जाएगा।

इस कोर्स को शुरू करने का उद्देश्य पेशेवर साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट (Professional Cyber ​​Security Expert) की फौज तैयार करना है। बताते चलें कि इस कोर्स की पढ़ाई मोरहाबादी कैंपस स्थित पीजी फिजिक्स डिपार्टमेंट में होगी।

विवि प्रशासन का मानना है कि इंटरनेट व डिजिटल युग (Internet And Digital Age) में साइबर अपराधों को रोकने और सुरक्षा के लिए साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट की जरूरत है। Admission के लिए स्नातक किसी भी स्ट्रीम में पास होना जरूरी है।

इन क्षेत्रों में जॉब

इस कोर्स से Security एनालिस्ट, प्रोफेशनल्स, सिक्युरिटी सॉफ्टवेयर डेवलपर, ब्लू एवं रेड टीमर पेनेट्रेशन टेस्टर, साइबर खतरों व मालवेयर विश्लेषक, सिक्युरिटी आर्किटेक्ट, साइबर सुरक्षा विश्लेषक आदि Job मिल सकती है।

x