भारत

लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की तैयारी शुरू: देवेंद्र फडणवीस

मुंबई: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि राज्य में लव जिहाद (Love Jihad) के खिलाफ राज्य सरकार लव कानून (Love Law) बनाने पर विचार कर रही है।

इस मुद्दे पर राज्य सरकार अन्य राज्यों में लव जिहाद के विरुद्ध बने कानूनों का अध्ययन कर रही है।

महिलाओं के गायब होने की बहुत सी शिकायतें

Fadnavis ने पुणे (Pune) में पत्रकारों को बताया कि राज्य में महिलाओं के गायब होने की बहुत सी शिकायतें आ रही है।

लापता महिलाओं की शिकायतों के प्रति हम बेहद संवेदनशील हैं।

आंकड़ों पर नजर डालें तो गुमशुदा महिलाओं के मामले में बरगलाकर दूसरे धर्म की महिलाओं के साथ शादी करने वाली महिलाओं की संख्या अधिक है।

दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी करने में कोई आपत्ति नहीं

फडणवीस ने कहा कि दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी करने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए लेकिन शादी सुदा व्यक्ति अपनी पहचान छिपाकर दूसरे धर्म की महिलाओं से शादी कर रहे हैं और बाद में महिला की जिंदगी नरक से भी बदतर हो जाती है।

इसी वजह से सरकार इस मामले को लेकर संवेदनशील है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker