बिजनेस

सस्ते में खरीदना है मकान और दुकान तो PNB के इस ऑफर का उठाइए लाभ

बैंक की संबंधित शाखाएं अखबारों के माध्यम से ऑक्शन के बारे में विज्ञापन प्रकाशित करवाती हैं, जिसमें नीलामी से जुड़ी जानकारियां दी जाती हैं

PNB : पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) सस्ते में 11374 मकान और 2155 दुकान बेच रहा है।

अगर आप भी सस्ते दाम पर मकान, दुकान और प्लॉट (House, Shop and Plot) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है।

सस्ते में खरीदना है मकान और दुकान तो PNB के इस ऑफर का उठाइए लाभ-If you want to buy house and shop cheaply then take advantage of this offer of PNB

PNB का शानदार ऑफर

देशभर के लोग पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक ई-ऑक्शन (PNB E-Auction) आयोजित कर रहा है।

इसमें, रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी, कमर्शियल प्रॉपर्टी, इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी, एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी और सरकारी प्रॉपर्टी भी शामिल हैं। कोई भी इस E-Auction में शामिल होकर अपने लिए प्रॉपर्टी खरीद सकता है।

सस्ते में खरीदना है मकान और दुकान तो PNB के इस ऑफर का उठाइए लाभ-If you want to buy house and shop cheaply then take advantage of this offer of PNB

कब होगी नीलामी

पंजाब नेशनल बैंक ने Tweet कर इस बात की जानकारी दी है। PNB ने बताया है कि देशभर में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी और कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए ऑनलाइन मेगा ऑक्शन (Online Mega Auction) आयोजित किया जा रहा है।

मेगा ऑक्शन (Mega Auction) आयोजित होने की तारीख 20 जुलाई 2023 है। बैंक 6 जुलाई को भी एक मेगा E-auction आयोजित कर चुका है। पंजाब नेशनल बैंक कर्ज में डूबी अपनी रकम को वापस लेने के लिए लोगों द्वारा रखी गई प्रॉपर्टी को नीलाम करने जा रहा है।

क्यों हो रही है प्रॉपर्टी नीलाम ?

बैंक लोगों को कर्ज देते वक्त उनकी रेसिडेंसियल या फिर कमर्शियल प्रॉपर्टी वैगरह (Residential or Commercial Property ETC.) को गारंटी के तौर पर अपने पास गिरवी रखते। अगर लोन लेने वाला व्यक्ति पैसे चुका नहीं पाता है, तो बैंक उसकी संपत्ति को बेचकर अपने पैसे वसूलता है।

बैंक की संबंधित शाखाएं अखबारों के माध्यम से ऑक्शन के बारे में विज्ञापन (Advertisement) प्रकाशित करवाती हैं, जिसमें नीलामी से जुड़ी जानकारियां दी जाती हैं।

सस्ते में खरीदना है मकान और दुकान तो PNB के इस ऑफर का उठाइए लाभ-If you want to buy house and shop cheaply then take advantage of this offer of PNB

PNB वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की Website पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 11,374 रेसिडेंशियल, 2,155 कमर्शियल, 1,133 इंडस्ट्रियल, 98 एग्रीकल्चरल, 34 सरकारी और 11 बैंक पार्टिसिपेटिंग प्रॉपर्टीज नीलामी (Participating Properties Auction) के लिए उपलब्ध हैं।

वहीं, अगले 30 दिनों में 1,707 रेसिडेंशियल, 365 कमर्शियल और 177 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी की नीलामी होनी है। ये वो Properties हैं जो Default की सूची में हैं। अगर आप इस ऑक्शन में भाग लेना चाहते हैं, तो https://ibapi.in पर क्लिक कर सभी डिटेल्स जान सकते हैं।

सस्ते में खरीदना है मकान और दुकान तो PNB के इस ऑफर का उठाइए लाभ-If you want to buy house and shop cheaply then take advantage of this offer of PNB

कैसे लेना है नीलामी में भाग?

अगर आप PNB द्वारा आयोजित E-Auction में भाग लेना चाहते हैं, तो नोटिस में दी गई संपत्ति के लिए अर्नेस्ट मनी (EMD) जमा करनी पड़ती है।

इसके अलावा संबंधित ब्रांच में KYC डॉक्यूमेंट्स दिखाना होता है। E-Auction में भाग लेने के लिए डिजिटल सिग्नेचर जरूरी है। संबंधित बैंक ब्रांच में EMD जमा करने और KYC Documents दिखाने के बाद ऑक्शन में बोली लगाने वाले की Email Id पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड (Login ID and Password) आ जाता है। इस तरह कोई भी E-Auction में भाग ले सकता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker