झारखंड

पलामू में ढाबा और रेस्टोरेंट में छापेमारी कर तीन बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

एक जून से 30 जून तक बाल श्रम उन्मूलन दिवस मनाया जा रहा है

मेदिनीनगर: जिले को बाल श्रम (Child labour) की कुप्रथा से मुक्त करने के उद्देश्य से एक जून से 30 जून तक बाल श्रम उन्मूलन दिवस मनाया जा रहा है।

उपायुक्त शशि रंजन (Shashi Ranjan) ने बताया कि इसके लिये टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है।

टास्क फोर्स के सदस्यों को जिला अंतर्गत होटलों, ढाबों, ईंट भट्टे, मोटर गैराजों आदि में छापेमारी (RAID) कर कार्यरत बाल श्रमिकों को मुक्त कराने का निर्देश दिया गया है।

श्रम अधीक्षक अनिल कुमार रंजन, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार और बाल कल्याण समिति सदस्य धीरेंद्र किशोर ने शनिवार को संयुक्त रूप से गढ़वा रोड स्थित पलामू ढाबा एंड रेस्टोरेंट में छापामारी की गयी एवं कार्य कर रहे तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया।

संचालक के विरुद्ध चैनपुर थाने में बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम (Child and Adolescent Labor Act) (प्रतिषेध एवं विनियमन) 1986 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker