Homeझारखंडगुमला में रामेश्वर उरांव ने वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समीक्षा...

गुमला में रामेश्वर उरांव ने वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

spot_img

रांची: राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति रामेश्वर उरांव ने कोरोना संक्रमण के फैलाव से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए मंगलवार को गुमला में जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

गुमला के लिए 20 सूत्री के प्रभारी मंत्री के रूप में उरांव ने संक्रमण पर अंकुश और मरीजों के लिए समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर जिले के उपायुक्त, उपविकास आयुक्त, सिविल सर्जन और जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे, जबकि पार्टी की ओर से प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे भी बैठक में मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन के काम को तेजी से पूरा किया जाएगा।

क्योंकि, इस बीमारी से लड़ाई में टीकाकरण ही एकमात्र रास्ता है।

उन्होंने बताया कि अभी छह जिलों में आरटीपीसीआर लैब की स्थापना की जा रही है, जिसमें गुमला जिला भी शामिल हैं, इससे जांच की गति में तेजी आएगी।

उन्होंने गुमला जिले में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का भी निर्देश दिया।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उरांव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की जब दूसरी लहर से झारखंड सहित देश के कई राज्य लड़ रहे थे, तो भाजपा नेता विश्व गुरु और आत्मनिर्भर बनाने का ढोंग कर रहे थे, लेकिन गलत नीतियों की वजह से आज पूरे देश में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, जिसका खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है।

केंद्र सरकार की यह जिम्मेवारी थी कि सभी राज्यों को जरूरत के मुताबिक रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध करायें, लेकिन केंद्र सरकार इसमें नाकाम रही है।

इसके बावजूद राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों की मदद से सभी लोगों तक समुचित सहायता उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटी है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरुकता और टीकाकरण को लेकर सभी तरह के डर-भय और भ्रम को दूर किये जाने की जरुरत है।

अभी वैक्सीन की आपूर्ति झारखंड को नहीं हो पायी है।

वैक्सीन निर्माता कंपनियों के 15 मई के बाद वैक्सीन उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद 15 मई के बाद 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं के लिए भी निःशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की जा रही है।

साथ ही कहा कि अस्पतालों की व्यवस्था को भी धीरे-धीरे सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है, मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले तृतीय एवं अंतिम वर्ष के छात्रों से भी सहयोग लिया जा सकता है और फ्रंट लाइन वर्कर्स की तरह ही मीडिया कर्मियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी।

बैठक में उपायुक्त की ओर से प्रभारी मंत्री को यह जानकारी दी गयी कि जिले में कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मृत्यु हुई है और मृत्यु दर 0.36 प्रतिशत है, जबकि पूरे राज्य का मृत्यु दर 1.1 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि जिले में 25 हजार मेडिकल किट की व्यवस्था की गयी है और संक्रमितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के लिए कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी है।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में छह वेंटिलेंटर और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था है और तकनीकी जानकारों की मदद लेकर इसके समुचित उपयोग की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मनरेगा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है और उन्हें मेडिकल किट भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि बड़े शहरों और दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की कोरोना जांच भी करायी जा रही है, जिसमें से अब 781 लोगों की जांच करायी गयी, नौ लोग संक्रमित पाये गये। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वैक्सीन की थोड़ी कमी है, इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के अपने घरों में वापस लौटने को लेकर भी प्रशासन को विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है।

उरांव ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि संक्रमण काल में गरीबों को राशन उपलब्ध कराना एवं उनका राशन कार्ड भी बनाना  सुनिश्चित किया जाए।

spot_img

Latest articles

इरफान अंसारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

Chaibasa News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को चाईबासा जिले...

झारखंड में मोंथा तूफान का असर, बारिश से बढ़ी ठंड, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Cyclonic Storm Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से झारखंड के विभिन्न जिलों में...

छात्रा ने स्वर्णरेखा नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

Jamshedpur News: सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में गुरुवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय...

मर्डर केस में तीन शूटर गिरफ्तार

Jamshedpur Crime News: रत्ननगर रोड हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर अपराधी...

खबरें और भी हैं...

इरफान अंसारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

Chaibasa News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को चाईबासा जिले...

झारखंड में मोंथा तूफान का असर, बारिश से बढ़ी ठंड, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Cyclonic Storm Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से झारखंड के विभिन्न जिलों में...

छात्रा ने स्वर्णरेखा नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

Jamshedpur News: सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में गुरुवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय...