रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव (Ramgarh Assembly Election) की मतगणना शुरू हो गई है। DC माधवी मिश्रा (DC Madhavi Mishra) ने बताया कि तीन कमरों में 40 टेबल लगाए गए हैं।
405 बूथ में हुए मतदान की गिनती 11 राउंड में कंप्लीट होगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह सबसे पहले बैलेट पेपर (Ballot Paper) से हुए मतदान की गिनती शुरू हुई है जो अभी भी चल रही है।
बैलेट पेपर की गिनती के बाद EVM खोला जाएगा। हर Round की गिनती की घोषणा भी सार्वजनिक की जाएगी।