झारखंड

रामगढ़ में अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

रामगढ़ पुलिस लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब (Illegal Liquor) के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।

Ramgarh Illegal Liquor: रामगढ़ पुलिस लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब (Illegal Liquor) के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।

Patratu थाना क्षेत्र के कुरबीज गांव में छापेमारी कर 132 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया है। इस बात की जानकारी गुरुवार को SP Dr. Bimal Kumar ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।

उन्होंने बताया कि बुधवार की रात पुलिस को यह सूचना मिली थी की कुरबीज मंडाटांड़ में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। एक घर में भारी मात्रा में शराब का भंडारण किया गया है।

पुलिस ने वहां घूरन गोप को पकड़ा उसके पास से 650ml Kingfisher Beer की 60 बोतल, 375ml रॉयल स्टैग व्हिस्की की 24 बोतल और 180ml Sterling Whiskey की 48 बोतल बरामद किया गया है।

इस छापेमारी में पतरातू SDPO वीरेंद्र राम, पतरातू इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker