RANCHI : दुबई में नौकरी का झांसा देकर 1 लाख ठगे, मामला दर्ज

News Alert

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के थड़पखना निवासी मुबारक हुसैन से Dubai में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी (One Lakh Rupees Fraud) कर ली गई।

यही नहीं एजेंट ने मुबारक को शारजाह में दो दिन तक बंधक बनाकर रखा। लोहरदगा के एक व्यक्ति की मदद से मुबारक रांची पहुंच सका।

इस संबंध में मुबारक हुसैन ने एजेंट हिंदपीढ़ी के मजाज अनवर, डोरंडा के इरशाद हुसैन और अदीवा इरशाद (Irshad Hussain and Adiva Irshad) के खिलाफ लालपुर थाने में FIR दी है।

आरोपी के झांसे में उनका पूरा परिवार

मुबारक ने पुलिस को बताया कि दो सितंबर को मजाज अनवर उनके घर आया। पिता से दुबई में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी लगाने (Electrician Jobs in Dubai) की बात कही।

उसने यह 12 से 15 हजार दीरहम (22 हजार रुपए) वेतन मिलने की बात कही। इस एवज में उनसे एक लाख रुपए का डिमांड (Demand of One Lakh Rupees) किया।

आरोपी के झांसे में उनका पूरा परिवार आ गया। आरोपी (Accuses) उसे डोरंडा निवासी इरशाद हुसैन के घर ले गया और कहा कि यही दुबई में नौकरी दिलवाएंगे।

इसके बाद इरशाद ने Dubai में रहने वाली अपनी पुत्री अदीबा से फोन पर बात कराया। इसके बाद वह फंसता चला गया।

x