Ranchi Celebrates Christmas with its Festive Spirit: ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाएगा। इसे लेकर रांची शहर में उत्साह का माहौल बन गया है।
जैसे-जैसे पर्व की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे शहर की रौनक भी बढ़ती जा रही है।
शैक्षणिक संस्थानों में क्रिसमस गैदरिंग (Christmas Gathering) का आयोजन किया जा रहा है, जहां बच्चे और शिक्षक मिलकर खुशी के साथ इस पर्व को मना रहे हैं। वहीं चर्चों में भी क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
पुरूलिया रोड से अलबर्ट एक्का चौक तक जगमगाती सजावट
शहर के प्रमुख इलाकों को सजाने का काम तेजी से चल रहा है। अलबर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Chowk) से लेकर पुरूलिया रोड तक के चौक-चौराहों को आकर्षक लाइटिंग से सजाया जा रहा है।
सोमवार को पुरूलिया रोड पर लाइटिंग लगाने का काम शुरू किया गया। यहां काम कर रहे कारीगरों ने बताया कि इस बार खास डिजाइन की रंग-बिरंगी लाइटें लगाई जा रही हैं, जो रात के समय पूरे इलाके को चमकदार बना देंगी।
सड़क के दोनों ओर क्रिसमस थीम पर लाइटें लगाई गई हैं, जिससे पूरा मार्ग सुंदर नजर आ रहा है।
इन लाइटों की वजह से सड़क से गुजरने वाले लोग रुककर सजावट को देख रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस पर लाइटिंग की खास रौनक देखने को मिलेगी। इसके साथ ही चर्च, स्कूल और अन्य सार्वजनिक जगहों को भी सजाया जा रहा है।
बाजारों में भी बढ़ी चहल-पहल
क्रिसमस को लेकर बाजारों में भी चहल-पहल शुरू हो गई है। दुकानों में केक, सजावटी सामान और उपहारों की खरीदारी हो रही है. लोग अपने परिवार और दोस्तों के लिए तैयारियां करते नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर, रांची शहर पूरी तरह से क्रिसमस के रंग में रंगने लगा है।




