झारखंड

रांची DC ने कार्मिक कोषांग के कार्यों का मॉक ड्रिल कर नामांकन की तैयारी का लिया जायजा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह DC Ranchi Rahul Kumar Sinha ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को कार्मिक कोषांग के कार्यों का Mock Drill करते हुए नामांकन से जुड़ी तमाम तैयारियों की समीक्षा की।

Ranchi Mock Drill: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह DC Ranchi Rahul Kumar Sinha ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को कार्मिक कोषांग के कार्यों का Mock Drill करते हुए नामांकन से जुड़ी तमाम तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से क्रमवार जानकारी ली और उनको दिए उत्तरदायित्व के बारे में पूछा। साथ ही कई दिशा-निर्देश दिए।

आज लोकसभा निर्वाचन, 2024 निमित्त कार्मिक कोषांग के कार्यों का मॉक ड्रील करते हुए नामांकन से जुड़ी तमाम तैयारियों की क्रमवार समीक्षा करते हुए सम्बंधित सभी अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
#ECISVEEP
#Spokesperson 
#ECI 
#ceojharkhand

DC ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरे समाहरणालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। चुनाव के दौरान समाहरणालय परिसर में अनावश्यक रूप से भीड़ ना लगे। पार्किंग व्यवस्था और अन्य सभी व्यवस्था को दुरुस्त रखें।

उन्होंने कहा कि समाहरणालय Block-A, कमरा संख्या-312 से नामांकन पत्र, कमरा संख्या- 202 निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष रहेगा।

रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी होगी। इसके बाद Collectorate Block A स्थित कमरा संख्या- 312 से कार्यालय अवधि (सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक) नामांकन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे।

आज लोकसभा निर्वाचन, 2024 निमित्त कार्मिक कोषांग के कार्यों का मॉक ड्रील करते हुए नामांकन से जुड़ी तमाम तैयारियों की क्रमवार समीक्षा करते हुए सम्बंधित सभी अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
#ECISVEEP
#Spokesperson 
#ECI 
#ceojharkhand

निर्वाचन के लिए समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित कमरा संख्या 202 को निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष बनाया गया है, जहां नामांकन पत्र दाखिल होगा।

आज लोकसभा निर्वाचन, 2024 निमित्त कार्मिक कोषांग के कार्यों का मॉक ड्रील करते हुए नामांकन से जुड़ी तमाम तैयारियों की क्रमवार समीक्षा करते हुए सम्बंधित सभी अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
#ECISVEEP
#Spokesperson 
#ECI 
#ceojharkhand

नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अधिसूचित स्थल पर पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। इसके बाद कमरे के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी।

आज लोकसभा निर्वाचन, 2024 निमित्त कार्मिक कोषांग के कार्यों का मॉक ड्रील करते हुए नामांकन से जुड़ी तमाम तैयारियों की क्रमवार समीक्षा करते हुए सम्बंधित सभी अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
#ECISVEEP
#Spokesperson 
#ECI 
#ceojharkhand

इस दौरान अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), रांची सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी हटिया विधानसभा क्षेत्र राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सह Returning Officer Ranchi विधानसभा क्षेत्र उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्त्ता रांची सह निर्वाची पदाधिकारी सिल्ली विधानसभा क्षेत्र राम नारायण सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची विवेक सुमन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी, कर्मी भी उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker