झारखंड

बिजली आपूर्ति की हालत चरमराई, सुबह- शाम रोजाना हो रही लोड शेडिंग…

Ranchi Electricity: झारखंड (Jharkhand) में राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में बिजली (Electricity)आपूर्ति की हालत खस्ता है। बिजली की कमी के कारण राज्य में पीक आवर के दौरान सुबह व शाम में प्रतिदिन लोड शेडिंग (Load Shedding) हो रही है।

सुबह पांच से दिन के 10 बजे तक एक-एक घंटा के अंतराल पर बिजली की Shedding हो रही है। वहीं, राजधानी रांची में सुबह व शाम के समय पिछले तीन दिनों से लगातार शेडिंग हो रही है।

बताया गया कि झारखंड को इस समय 1400-1500 मेगावाट बिजली मिल रही है, जबकि जरूरत 1700 से 1800 मेगावाट की है। पावर एक्सचेंज से JBVNL ने अतिरिक्त बिजली की मांग की, पर वहां भी बिजली की उपलब्धता नहीं है।

इस कारण सुबह व शाम के समय रांची, जमशेदपुर, गढ़वा, पलामू, चाईबासा आदि जगहों पर प्रतिदिन शेडिंग हो रही है। ग्रामीण इलाकों में 12 से 14 घंटे ही बिजली मिल पा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker