शादी में मिले जेवर को परिचित को दिया रखने के लिए, सामने आई ठगी, फिर….

News Aroma Desk

Ranchi Fraud News: ठगी (Fraud ) सिर्फ अपरिचित ही नहीं करते हैं। परिचित भी ऐसा करते हैं और कर लेने के बाद अपरिचित सा व्यवहार करने लगते हैं।

बनारस (Banaras) के सारनाथ निवासी विद्या गौतम की शिकायत पर चिरौदी निवासी अनामिका शर्मा के खिलाफ ठगी के आरोप में केस दर्ज किया गया है, इसमें शिकायतकर्ता (Complainant) महिला ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी शादी में मिले उपहार को परिचित अनामिका शर्मा को रखने के मार्च 2022 में दिया था। जब उन्होंने उससे उपहार मांग, तो वह सामान देने में टालमटोल करने लगी, एक बार जब शिकायतकर्ता महिला रात्ती आकर सामान लेने का प्रयास करने लगी, तब उनका मोबाइल नंबर Block कर दिया गया।

इसके बाद 4 फरवरी को महिला को सामान देने के लिए बुलाया गया। इसके बाद अनामिका शर्मा ने अपने घर के बाहर कुछ सामान रखकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, तब जाकर शिकायतकर्ता महिला को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद इसकी शिकायत थाने में की।

x