Corporation Cracks Down on Encroachment in Madhukam : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने गुरुवार को शहर के वार्ड संख्या-28 के मधुकम इलाके में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।
यह कार्रवाई मधुकम स्थित MRF केंद्र से लेकर सब्जी बाजार तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर की गई। अभियान का उद्देश्य सड़क पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाकर आम लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा देना था।
कार्रवाई के दौरान टीम ने सड़क के दोनों ओर लगे अतिक्रमण (Encroachment) को हटाया। इनमें बांस-बल्ली से बनी अस्थायी दुकानें, ठेले और अन्य तरह की अवैध संरचनाएं शामिल थीं।
निगम की टीम ने एक-एक कर सभी अस्थायी कब्जों को हटाया, जिससे सड़क पर काफी जगह खाली हो गई। इस अभियान में 50 से अधिक अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए।
अभियान के दौरान निगम के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह मुस्तैद दिखे। कई जगहों पर पहले से चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की गई। सड़क साफ होने के बाद स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली, क्योंकि लंबे समय से इस मार्ग पर जाम और अव्यवस्था की समस्या बनी हुई थी।
दोबारा कब्जा करने पर होगी सख्त कार्रवाई
नगर निगम की ओर से अतिक्रमणकारियों को साफ शब्दों में चेतावनी दी गई है कि भविष्य में दोबारा सड़क पर कब्जा न करें।
अधिकारियों ने कहा कि यदि फिर से अतिक्रमण पाया गया, तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगम का कहना है कि शहर को साफ, सुंदर और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।




